श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों की टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार शाम को बडगाम के मगरेपोरा इलाके में आतंकियों ने प्रवासी दो मजदूरों को निशाना बनाकर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी दिलखुश के रूप में हुई है। उल्लेखनीय हो कि गुरुवार की सुबह आंतकियों ने कुलगाम जिले के आरेह इलाके में बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजस्थान का रहने वाला था और कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा का मैनेजर था। घटना के बाद वहां रह रहे गैर कश्मीरियों में दहशत का माहौल है। लोग जम्मु के लिए पलायन करने को मजबुर है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने एक ईंट भट्ठे के दो मजदूरों पर फायरिंग कर दी। दोनों में से एक ने दम तोड़ दिया है। भाजपा की जम्मू-कश्मीर की इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि कश्मीर में मई महीने से कई लोगों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। यह 9वां मामला सामने आया हैं। घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने घेर लिया है. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि श्रीनगर में बुधवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बैठक कर कश्मीर घाटी में आम नागरिकों विशेषकर हिन्दूओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था। बैठक में कश्मीर घाटी में प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत तैनात विस्थापित कश्मीरी हिंदू और जम्मू प्रांत से संबंधित अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित जगहों पर तैनात करने का फैसला लिया गया है।