बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में नेशनल हाईवे पर मंगलवार की शाम बाइक सवारों अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद आज बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेन्द्र कुमार ने घटना के रूट में लगे एनएच-28 एवं एनएच-31 का कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तस्वीर जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की है। कहा गया है कि नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा उसे 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल /SMS / Whtasapp के माध्यम से दी जा सकती है
उल्लेखनीय है कि बछवाड़ा से चकिया सहायक थाना क्षेत्र तक 40 मिनट में पांच जगहों पर बाइक सवारों ने 11 लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की चार उच्च स्तरीय टीमें लगातार घटना के अनुसंधान और छापेमारी में जुटी हुई हैं। अब तक दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
डीआईजी सत्यवीर सिंह एवं एसपी योगेंद्र कुमार सहित पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। बिहार पुलिस का अपराध अनुसंधान विभाग, स्पेशल ब्रांच, टेक्निकल सेल, सीसीएमयू यूनिट एवं लोकल इंटेलिजेंस के कई अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय भी निरंतर संपर्क में है।