पटना। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल राजद ने बड़ी जीत हासिल की है। राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी को 36,658 वोटों से हराया। 25वें चरण की गिनती की समाप्ति के बाद राजद के अमर पासवान को 82,547 वोट मिले। वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45,889 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29,276 मत मिले। अमर पासवान ने बेबी कुमार को 36,658 मतों से शिकस्त दी।
पहले चरण में पिछड़ने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनाए रखी। अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है। चुनाव में राजद के तेजस्वी यादव के भूमिहार-यादव समीकरण एक बार फिर सफल रहा है। भाजपा का कोर वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहार को पार्टी में हाशिये पर ले जाने का आरोप लगा। वहीं हाल ही में हुए 24 सीटों के एमएलसी चुनाव ने राजद ने 5 भूमिहार को उम्मीदवार बनाकर बड़ा संदेश दिया था। इसमें भी उनको सफलता मिली और 5 में से 3 भूमिहार उम्मीदवार चुनाव जीत गए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने खुले तौर पर चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर हम राज्य में कुछ करना चाहते हैं, सत्ता में वापस आना चाहते हैं तो यादव को खुलकर भूमिहारों के साथ आना होगा। अगर दोनों जाति एक साथ आ गये तो बिहार में बड़ा बदलाव होगा।
बोचहां उपचुनाव जहां में भूमिहार मतदाता प्रभावशलीनिर्णायक हैं। राजद की ओर से चुनाव में नारा दिया था कि अब भूमिहार का चूड़ा और यादव का दही मिलेगा और बिहार में सब कुछ सही हो जाएगा। बोचहां में इस नारे का बड़ा असर देखने को मिला है।