देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका ने अदाणी ग्रुप पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का गंभीर आरोप लगाया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर रिश्वत देने और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप ने अमेरिका में भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।
सबूत मिटाने की भी कोशिश
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अदाणी ग्रुप ने न केवल रिश्वत दी, बल्कि सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए और जांच एजेंसियों से झूठ बोला। अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस ने अपने एक बयान में कहा है कि डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए अमेरिका में भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक बड़ी स्कीम बनाई
भारत में भी गरमाई सियासत
अमेरिका में अदाणी के खिलाफ लगे आरोपों के बाद भारत में भी सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार अदाणी ग्रुप को बचा रही है। अदाणी ग्रुप ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।