दीपावली और छठ पर्व को लेकर पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें यात्रियों को उनके घरों तक पहुँचने में सहायता करेंगी, ताकि वे इन पर्वों को अपने परिवार के साथ मनाने में सक्षम हों। खासकर छठ पर्व के लिए आसनसोल और कटिहार के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जबकि दिवाली और छठ पर्व के दौरान हावड़ा और जम्मूतवी के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
विशेष ट्रेन का समय और रूट
बंगाल से बिहार की यात्रा:
गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर को दोपहर 14:30 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 04 नवंबर को सुबह 04:15 बजे कटिहार से खुलेगी और उसी दिन दोपहर 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेंगी और इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा होगी।
बंगाल से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन:
गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौवतनवां स्पेशल ट्रेन 02 नवंबर को शाम 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:35 बजे नौवतनवां पहुंचेगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 03508 नौवतनवां-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर को सुबह 08:40 बजे नौवतनवां से रवाना होगी और अगले दिन 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन भी चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेंगी और इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
जम्मू से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन:
गाड़ी संख्या 04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर और 04 नवंबर को जम्मूतवी से रात 20:20 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन 13:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके साथ ही, गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 02 और 07 नवंबर को हावड़ा से रात 00:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इन ट्रेनों में वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ट्रेनों की बुकिंग जल्द ही होगी शुरू
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि तीनों ट्रेनों की बुकिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। यात्रियों को तारीखों की सूचना दी जाएगी, ताकि वे समय पर अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
पर्वों का आनंद लें!
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अपनी यात्रा में सहूलियत होगी और वे अपने परिवार के साथ दीपावली और छठ पर्व का आनंद उठा सकेंगे। पूर्व रेलवे के इस कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है, जिससे त्योहारों के मौसम में यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी