बेगूसराय। पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोली बरामद की गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कटिहानी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके रामदिरी में लंबे समय से हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद दो पुलिस कर्मियों को वहां ग्राहक बनाकर भेजा गया। उन्होंने अपनी जान का रिस्क लेते हुए सारी जानकारी जुटाई। इसके बाद सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने रामदिरी रामनगर में रमाकांत सिंह के घर को घेरते हुए छापेमारी की। टीम ने वहां से तस्कर बाल योगी सिंह, अभिषेक सिंह और रौनक सिंह को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी में एक राइफल, तीन पिस्टल, सात मैगजीन, तीन देसी कट्टा बड़ा साइज, 8 देसी छोटा कट्टा , बगैर बैरल के एक बंदूक , 68 गोली तथा चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी दो साल से हथियार की खरीद बिक्री करते थे। हथियार को घर के अलावा खेत में मिट्टी के नीचे छुपा कर रखते थे। इनके मोबाइल और पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। हथियार के खरीदारों और बैंक ट्रांजैक्शन का पता चला है। इनके पास बड़ी संपत्ति है। टीम के लीडर डीएसपी अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती को प्रशस्ति पत्र और पांच हजार रूपए व टीम में शामिल पुलिस बल को सम्मानित किया गया है। वरीय पदाधिकारियों की भी टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा भेजी गई है।