टोक्यो।
भारतीय पैरालंविक टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने रविवार को पैरालंविक टेबल टेनिस इवेंट में भारत को पहला पदक दिला दिया। उसने महिला एकल के क्लास फोर में रजत पदक जीत लिया।भविना स्वर्ण पदक के मुकाबले में उतरी थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी झानू चिंग के हाथों 11-7 11-5 11-6 से उसे हार का सामना करना पड़ा।भविना की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा लेगी।
रजत पदक जीतकर भविना ने इतिहास रच दिया है। वह पैरालंविक खेलों के इतिहास में देश के लिए पदक जीतने वाली दूसरी महिला बन गई है। इससे पहले दीपा मलिक ने वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था।
मालूम हो कि भविना के सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भविना ने सर्विया की बोरिस्लावा पेरिच रांको विच को 3-0 से हराया था। भविना ने अपने पहले ही पैरालंविक में रजत पदक जीतने में कामयाब रही।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now