नयी दिल्ली।
कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इसके बावजूद कंपनी राज्यो को समय पर कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है। इसके बावजूद राज्यो की ओर से वैक्सीन न मिलने की शिकायत की जा रही है। इस पर भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक सुचित्रा इल्ला ने ट्वीट कर कहा कि कंपनी की 50 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद राज्यो को कोवैक्सीन की आपूर्ति समय पर की जा रही है। लेकिन कुछ राज्यो की शिकायत दुखद है।
ट्वीट में एमडी ने कहा कि 10 मई को 18 राज्यो को वैक्सीन भेजी गई है। इसमें दिल्ली, आंध्रप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट, यूपी, त्रिपुरा और जम्मु कश्मीर शामिल है। इसमें 18-44 साल के लोगो को भी वैक्सीन दी जा रही है। पर वहां वैक्सीन नहीं मिलने के कारण कई लोगो को इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली समेत कई राज्य अपने सेंटर बंद कर रहे है। मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर केंद्र सरकार से वैक्सीन मुहैया कराने के साथ कंपनियों को भी दोषी ठहराया था।