Bhagalpur: सावन को लेकर कांवरिया पथ पर नित्य दिन अलौकिक और विहंगम दृश्य देखने को मिल रहे हैं। कई दृश्य ऐसे दिख रहे हैं, जो श्रद्धालुओं का बाबा बैद्यनाथ के प्रति आस्था को दर्शाता है। गुरुवार को कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। माँ पिता को बैद्यनाथ धाम के दर्शन करवाने के लिए जहानाबाद का चंदन श्रवण कुमार की भूमिका में नजर आए।
दरअसल चंदन अपनी पत्नी के साथ माँ पिता को बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए बहँगी पर ले जा रहे हैं। बहँगी के अगले हिस्से को चंदन तो पिछले हिस्से को चंदन की पत्नी रानी ने पकड़ा है। साथ ही पूरे रास्ते परिवार के लोगों के साथ साथ अन्य श्रद्धालु भी साथ दे रहे हैं। कांवरिया पथ पर लोग चंदन को कलियुग का श्रवण कुमार बता रहे हैं। साथ ही जहाँ वह थककर रुकते हैं, वहां भीड़ उमड़ जा रही है। हर कोई इन्हें देखने के लिए रुक जा रहे हैं और साथ तस्वीर लेते भी नजर आ रहे हैं। चंदन दूसरी बार बहँगी पर माँ पिता को लेकर बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं।
आज उन्होंने सुल्तानगंज अजगैबीनाथ में जल भरा है और अगले सोमवार पर जल चढ़ाने की लक्ष्य रखा है। चंदन और उनकी पत्नी इसे अपना कर्तव्य बता रहे हैं। वो कहते हैं अपने मन से इन्हें लेकर जा रहे हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि माँ पिता की सेवा करें। सच मे भगवान चंदन जैसा बेटा और रानी जैसी बहु सबको दे।