Bhagalpur: ग्रामीण बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ हो इसके लिए भागलपुर के चार भाइयों ने अपनी जमीन विद्यालय के लिए दान में दी है। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा प्रखंड के चार किसान भाइयों ने अपनी दो कट्ठा जमीन सरकारी स्कूल के लिए दान में दे दी, ताकि शिक्षा की फसल उपज सके। अब ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर स्कूल का निर्माण कराएंगे।
उल्लेखनीय हो कि भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बैसी गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय है। लेकिन वह नदी के दूसरी तरफ है। इस विद्यालय में जाने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बच्चे स्कूल जाने के क्रम में नदी में डूब चुके हैं। इसको लेकर परिजन भी बच्चों को स्कूल भेजने में परहेज करते थे। इसको देखते हुए 2013 में ही बैसी गांव के रणजीत राय, जगदेव राय, बालदेव राय और विवेकानंद राय ने अपनी दो कट्ठा जमीन दान में दी थी। जिसके बाद अब ग्रामीण सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहे। लेकिन स्कूल का निर्माण नहीं हो सका। अंततः अब ग्रामीण चंदा इक्कट्ठा कर स्कूल का निर्माण करा रहे हैं। फिलहाल बाँस और टिन का शेड डाला गया है। ईंट भी खरीद लिया गया है।
जमीन दान करने वाले ग्रामीण बालदेव राय ने बताया कि दो कट्ठा जमीन दान किए हैं। जिसकी कीमत अभी 30 लाख है। हमको रहने के लिए मात्र एक धुर जमीन है। बच्चे गांव में इधर उधर घूमते थे। जिसके बाद हम चार भाई ने जमीन दान में दे दिया। ताकि गांव के बच्चे पढ़ सकें। अभी हमलोग चंदा कर स्कूल का निर्माण करवा रहें हैं। छात्र भवेश कुमार ने बताया कि जहांगीर बैसी में स्कूल है। वहां जाने में काफी कठिनाई होती है।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कुछ जगहों पर लोग खुद से जमीन दान कर स्कूल का निर्माण भी करवाते हैं। नवगछिया के विद्यालय के लिए हम लोग विभाग स्तर से भी राशि उपलब्ध कराएंगे और स्कूल का निर्माण भी कराएंगे। जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है। अपने क्षेत्र में कुछ स्कूलों को गोद लें। क्योंकि उनके पास संसाधन रहता है।