Bhagalpur: दवा व्यापारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया के हत्या के विरोध में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ कई संगठनों ने भागलपुर बंद कराया। इस दौरान भागलपुर बंद करा रहे लोगों और पुलिस के बीच हल्की झड़पें भी हुई है।
इसके बाद ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की आज के बंदी के बाद भी यदि अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो आगे पुलिस पर दबाव बनाने के लिए क्या रणनीति तय करना होगा। आज के बैठक के बाद ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीआरओ दीपक शर्मा ने कहा कि आज का भागलपुर बंद काफी सफल रहा। सभी व्यापारी वर्ग के लोगों ने आज के भागलपुर बंदी में अपना समर्थन दिया है।
पुलिस से नोक झोक वाली घटना को लेकर उन्होंने यह भी कह दिया कि हम लोगों ने शांतिपूर्वक बंद करा रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया है। उल्लेखनीय हो कि जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार देर रात गोली मारकर दवा व्यवसाई रौनक केडिया की हत्या कर दिया था। घटना के लगभग 36 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक भागलपुर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है।