Bettiah : नशे के कारोबार के खिलाफ पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पड़ोसी देश नेपाल से डेढ़ करोड़ अंतराष्ट्रीय मूल्य की चरस लेकर बेतिया पहुंचे तीन तस्करों को बेतिया नगर पुलिस की टीम ने सुप्रिया रोड व बस स्टैंड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार की देर शाम की गयी है।ये सभी नेपाल से चरस लेकर हरियाणा जाने वाले थे ।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस टीम ने दो जगहों पर छापेमारी कर 35.766 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में इनरवा थाना के इनरवा बाजार निवासी फैयाज मियां (45), सिरिसिया थाना के भीखमपुर निवासी संजय पटेल (38) तथा सहोदरा थाना के बैरिया बाजड़ा निवासी सुरेश यादव (38) शाामिल है। इनके पास से तीन बाइक व दो मोबाइल बरामद हुए है। एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सुप्रिया रोड में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इकट्ठा हुए है। सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम ने सुप्रिया रोड में छापेमारी कर फैयाज मियां व संजय पटेल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 31.766 किलो चरस बरामद हुआ। उसके बाद बस स्टैंड में छापेमारी कर सुरेश यादव को पकड़ा गया। इसके पास से बाइक व चार किलो ग्राम चरस बरामद हुआ। पश्चिम चंपारण ज़िला मे चरस तथा गांजा अफीम के कारोबार में काफ़ी तेज़ी आई है जिसपर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।