Bettiah: पुलिस ने नेपाल के सीमावर्ती गांव सड़किया टोला के पास से 2.40 करोड़ मूल्य के चरस जब्त किया है।वहीं तस्कर भागने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार सिकटा, एसएसबी के कैम्प प्रभारी सह सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट को सीमावर्ती गांव सड़किया टोला के रास्ते भारत में भारी मात्रा में मादक पदार्थ निकले की सूचना मिलते ही एक स्पेशल टीम का गठन किया।
उपनिरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में जवान विक्रम सिंह बिसेन,सदब्रिक्छ राम,बजगे संतोष,शशि भूषण कुमार व इन्द्रेश राजपुत समेत कई जवान शामिल थे। टीम ने पीलर संख्या-410 के नजदीक से सीमावर्ती गांव सड़किया टोला के ईदगीर्द नाकेबंदी कर दी।जैसे ही नेपाल के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति के पैदल आने की आहट सुनाई दी।उक्त संदिग्ध व्यक्ति नाका पार्टी के नजदीक पहुंचा ठीक उसी समय पुलिस रात्रि गश्ती वाहन उस सड़क से गुजरा(जहां नाका दल तैनात किया गया था)जिसे देखकर वह संदिग्ध व्यक्ति अपने कंधे पर रखे बोरा फेंककर अंधेरा एवं घने कोहरे का लाभ उठाकर नेपाल की तरफ भाग गया।नाका दल ने उसे पकड़ने की भरसक कोशिक की पर कामयाबी नहीं मिल पाई।
नाका दल के सशस्त्र के द्वारा इस बात की जानकारी सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट दी।तब मौके पर सहायक कमांडेंट श्री भट्ट नाका दल के पास घटना वाली जगह पर पहुंचे।जहां संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फेंके गए बोरा की तलाशी ली,तो बोरा के अंदर से भूरे रंग के प्लास्टिक के सेल्लो टेप से लपेटा हुआ,संदिग्ध पदार्थ कुल-22 पॉकेट मिला। संदिग्ध पदार्थ की पहचान करने एवं वजन करने के लिए ड्रग डिडक्शन किट एवं वजन करने वाली मशीन मौके पर मंगाई गई।ड्रग डिडक्शन किट के जांच से संदिग्ध पॉकेट की पहचान मादक पदार्थ चरस के रूप में हुई।जब्त चरस का अन्तरराष्ट्रीय मूल्य बीस लाख रूपए प्रतिकिलो बताई गई।एसएसबी ने जब्त चरस को बलथर पुलिस को कार्रवाई हेतू सौंप दी है।