बेतिया। जिला के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संत घाट पटजिरवा रोड स्थित एसबीआई बैंक के मलाही टोला शाखा में बुधवार की सुबह दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल पांच बदमाशों काे गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला के नवलपुर थाना के सिसवा बैरागी पंचायत के सरपंच अशोक राम घटना का मास्टर माइन्ड हैं, जो घटना को अंजाम दिया हैं। पकड़े गए अपराधियों ने पुछताछ की जा रही है। इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना में समस्तीपुर के राजा कुमार, जहानाबाद के राहुल कुमार, वैशाली के मनीष कुमार व राज कुमार शामिल थे। अशोक कुमार के गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर लूट कांड का रुपया 2 लाख 42 हजार 880 रुपया, एक मैग्जीन लगा पिस्टल, 3देशी कट्टा ,कई कारतूस दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं।
एसपी ने बताया कि सूचना पर मैं स्वयं घटनास्थल बैंक पहुंच कर अपराधियों के हुलिमा एवं अपराध शैली की जानकारी लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में भागने वाले दिशा में कार्यवाही के लिए भेजा गया। तकनीकी शाखा व सूचना के आधार पर टीम नवलपुर बाजार में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अरविंद कुशवाहा, ग्राम बाघी, वार्ड नम्बर 05, मुफ्फसिल थाना जिला समस्तीपुर को दबोचा गया। जिसके सहारे बैंक डकैती के मास्टर माइंड नवलपुर ओपी थाना के सिसवा बैरागी के सरपंच अशोक राम, उम्र 35 वर्ष पिता रामदत्त राम, ग्राम सेमरी मन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई।
गिरफ्तार हुए अपराधियों की अंतरराज्यीय अपराधिक इतिहास है, जिन्होंने बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में पुलिस टीम लगी हुई है। गिरफ्तार मनीष कुमार के ऊपर बेतिया लौरिया थाना और बैशाली लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार राजकुमार के ऊपर वैशाली लालगंज थाना में 3 प्राथमिकी दर्ज है। वहीं समस्तीपुर के गिरफ्तार राजा कुमार के ऊपर समस्तीपुर के मुसरीघरारी व मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज है।
गौरतलब हो कि बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही 11 बजे अचानक आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी अपने दोनों हाथों में हथियार लिए हुए अंदर प्रवेश कर बैंककर्मी व ग्राहकों काे बंधक बनाकर 8,29,655/- रूपया लूट लिया था । घटना को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने चुनौती के रूप में लेते हुए 24 घण्टे के अंदर में लूट को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को लूट के रुपया सहित गिरफ्तार कर लिया हैं।