Begusarai: सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्त के परिजन से डेढ़ लाख रुपया ठगने वाले दो आरोपियों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी खगड़िया जिला के चातर निवासी राहुल कुमार एवं मेहसौरी निवासी सोनू कुमार है।
आरोपियों के विरुद्ध ठगी के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद अनुसंधानकर्ता इरफान खान ने दोनों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हेमरा निवासी रवीन्द्र सिंह का पुत्र प्रशांत तथा चातर निवासी राहुल कुमार दोस्त थे। नौकरी की तलाश के दौरान राहुल ने प्रशांत को सोनू से मिलवाया तथा पैसे लेकर नौकरी दिलाने की बात कही।
दो वर्ष पूर्व काली स्थान के समीप राहुल अपनी मां रीना देवी, पिता अशोक राय, दोस्त सोनू कुमार के साथ आया तथा प्रशांत के परिजनों को झांसा देकर आठ लाख में सिपाही की नौकरी दिलाने का सौदा तय कर लिया। अग्रिम के रूप में डेढ़ लाख रूपये लेकर शेष रुपये नौकरी होने के बाद देने की बात तय हुई।
इसके बाद जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा वापस मांगा जाने लगा। पैसा वापस नहीं करने पर पीड़ित ने आरोपी के गांव में जाकर पंचायत कराई। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के सामने रुपये वापस करने की बात हुई। लेकिन पैसा वापस नहीं करने पर 20 मार्च को बेगूसराय नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।