बेगूसराय। बलिया थाना क्षेत्र के एनएच पर दो सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना शनिवार की शाम की है। पहली घटना पोखरिया ढाला के समीप हुई, जहां नालंदा से लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी अनुसार नालंदा निवासी सुनील यादव अपने दो मित्र इस्लामपुर निवासी मुकेश पासवान और कल्याणपुर निवासी सुधीर यादव के साथ कटिहार से लौट रहा था।
इसी दौरान पोखरिया ढाला के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराकर विपरीत दिशा की सड़क के पार गड्ढे में एक घर से जा टकराई। जिसमें मुकेश पासवान एवं सुधीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बलिया थाना की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजने के बाद स्विफ्ट डिजायर में फंसे चालक सहित दोनों शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप की है। जहां एक टैंकर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दिव्यांग युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बलिया नगर परिषद क्षेत्र के जानीपुर निवासी सुकन यादव के पुत्र किशोर कुमार यादव है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर एनएच के बगल में किराना दुकान चलाता है। शनिवार को वह दुकान का सामान लेने बाजार जा रहा था। इसी दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो मौत हो गई।