Begusarai: पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र के मक्खा बाबा स्थान के समीप भारत फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी के कर्मी के साथ हुई लुटकांड का उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को लूट में प्रयुक्त दो देशी पिस्तौल, दो गोली, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूटे गए 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को भारत फाइनेंस लिमिटेड का कर्मी लखमीनिया निवासी बिटु कुमार पैसा कलेक्सन करने के लिए मख्खाचक सेंटर नंबर-321 पर मिटिंग कर रहा था। इसी दौरान तीन अपराधी फायरिंग करते हुए हथियार के बल पर कलेक्शन का एक लाख 35 हजार रूपया लूट कर मोटरसाईकिल से फरार हो गया।
एसपी द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें परिक्ष्यमान डीएसपी-सह-बखरी थानाध्यक्ष बखरी चांदनी सुमन, पु.नि. हिमांशु कुमार सिंह, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। गठित टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना में शामिल मक्खाचक निवासी संजय मुखिया को दो देशी पिस्तौल, दो गोली एवं लूटा का 42 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा सहयोगी के संबंध में बताया। जिसके निशानदेही पर मक्खाचक निवासी मनीष कुमार एवं इसमाईल नगर निवासी मो. जिआउल अंसारी को लूटने में प्रयोग किया गया हीरो एवं बुलेट मोटरसाईकिल तथा वस्त्र एवं जूता के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शेष पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।