Begusarai: राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 फोरलेन के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर गुरुवार को खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा धंस गया। सड़क के टूटे हिस्से का मलबा नदी में गिर रहा है तथा दरार भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। निर्माण एजेंसी के अधिकारी को भी बुलाया गया है। यदि यह पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है तो बेगूसराय का पूर्णिया सहित देश के पूर्वी हिस्से से फोरलेन के माध्यम से सड़क संपर्क टूट जाएगा।
बताया जा रहा है कि फोरलेन बनाने वाली एजेंसी पुंज लायड द्वारा इस पुल का निर्माण कराया गया है तथा अभी उद्घाटन भी नहीं हो सका है। उद्घाटन से पहले ही पुल का एक हिस्सा धंसने से इसके गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। इस पुल के बगल में स्थित पुराने पुल से भी परिचालन बंद हो चुका है तथा उसका मरम्मत चल रहा है।
इस बीच नवनिर्मित पुल के उद्घाटन से पहले ही धंसने से लोग परेशान हैं तथा एक लेन आवागमन चल रहा है। बताया जा रहा है कि सिमरिया (बेगूसराय) से खगड़िया के बीच एनएचआई द्वारा 62.232 किलोमीटर लंबी सड़क के फोरलेन करने के दौरान इस पुल का निर्माण कार्य दिसम्बर 2017 में शुरू किया गया था। इस वर्ष के शुरुआत में पुल बनकर तैयार हुआ, लेकिन अभी उद्घाटन नहीं हो सका था।