Begusarai: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चिमनी के समीप सोमवार को आठ वर्षीय बच्ची दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) एवं डॉग स्क्वायड कि टीम मामले की छांव में कर रही है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा देने की मांग को लेकर शव के साथ एसएच-55 को रजौड़ा चौक के समीप जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे सदर डीएसपी अमित कुमार ने मामले का शीघ्र अनुसंधान कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद दो बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की चांदपुरा गांव निवासी पिछड़ा वर्ग समाज की लड़की सिकंदरपुर रजौड़ा स्थित अपने ननिहाल में रह रही थी। सोमवार को होने वाले सोमवारी वेड़ के लिए केला का पत्ता एवं फूल लाने के लिए सुबह करीब छह बजे बच्ची अपने नानी के साथ घर से निकली थी, लेकिन केला बगान के समीप से गायब हो गई और घर नहीं लौटी।
थोड़ी देर बाद नानी के साथ बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। खोजबीन के दौरान तीन-चार घंटे के बाद सिकंदरपुर के समीप स्थित चिमनी के बगल में एक बांसवाड़ी के गड्ढे से अर्धनग्न हालत में बच्ची को बरामद किया गया। आनन-फानन में में परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बच्ची के बाल में लगा रबर बांसवाड़ी में मिला। वहीं, शरीर में नीचे पहना गया स्कर्ट गड्ढे के ऊपर से बरामद किया गया है, अंतर्वस्त्र भी खुला हुआ पाया गया है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के दौरान गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस त्वरित अनुसंधान कर हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार करे।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के उद्भेदन एवं घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम, महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी, एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच कर रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।