Begusarai: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक में शनिवार को भी दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पहाड़चक निवासी सुरेश पंडित के रूप में की गई है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है सुरेश पंडित जमीन का कारोबार करता था। शनिवार को जब वह लालपुर में एक चाय दुकान पर बैठा हुआ था, तभी किसी ने फोन करके बुलाया। इसके बाद सुरेश पंडित के पहाड़चक चिमनी के समीप स्थित मुर्गा फार्म के पास पहुंचते ही सिर में ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि सुरेश पंडित जमीन की ब्रोकरी करता था और उसी को लेकर किसी विवाद में उसकी हत्या की गई है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पहाड़चक गांव में करीब 55 वर्षीय सुरेश पंडित की हत्या कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस दस मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि सुरेश पंडित का अपने ही भाई से पूर्व से जमीनी विवाद था, जिसके कारण उसने यह हत्या कराई है। हत्या मे शामिल मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे कि कार्रवाई की जा रही है।