Begusarai: नगर थाना क्षेत्र में 25 जनवरी को लूटपाट के दौरान फाइनेंस कर्मी की हुई हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया है। इस घटना के सूत्रधार सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए सामान बरामद कर लिए गए हैं।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को भारत फाइनेंस इनक्लूडिंग कंपनी लिमिटेड बेगूसराय में कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत जमुई जिले के बरडीह सिकंदरा निवासी पिन्टु कुमार फिल्ड में काम करने के लिए निकला था। इसी दौरान करीब 11:30 बजे दिन में सुभाष चौक बाईपास ओवरब्रीज के समीप मोटर साईकिल पर सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर पिन्टु का मोटरसाईकिल, टैब बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट की मशीन एवं कलेक्शन का पैसा लूट लिया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन, तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के बाद घटना के सूत्रधार लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया गया।
कुंदन की मां भी एसएचजी ग्रुप में पैसा जमा करती एवं उसको पता था कि कलेक्शन के लिए कब आता है। उसने जेल में रहने के दौरान बनाए गए गैंग के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर इस लूट और हत्या कांड को अंजाम दिया। कुंदन के बयान के आधार पर मटिहानी डीह निवासी चंदन कुमार को एक देशी पिस्तौल, 11 गोली, लूटा गया बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट की मशीन भारत फाइनेंस का फार्म तथा रशीद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया तथा अन्य का नाम बताया।
जिसके निशानदेही पर भरौल बछवाड़ा निवासी शंकर कुमार, उलाव निवासी सूरज पाठक उर्फ देवा को लूटा गया मोटरसाईकिल एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार 7.65 एम.एम. के देशी पिस्टल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर इस हत्याकांड में प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साईकिल सूरज उर्फ देवा के घर से बरामद किया गया। इस घटना में शामिल कुंदन नाम के एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों कि दोस्ती जेल में हुई थी और जेल में ही इन लोगों ने गैंग बनाया था। सभी पर कई मुकदमे दर्ज हैं और पूरे गैंग को जेल भेजा जा रहा है। पैसा बरामद नहीं किया गया है, पैसा बरामदगी सहित अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से अभी तक 34 हथियार एवं 131 जिन्दा गोली पुलिस की कार्रवाई में जब्त किया गया है।