Giridih: डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर गुरुवार सुबह खुखरा थाना के गमहरा जंगल में एक बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
एसपी दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली के सिर्फ कमांडर ग्रीस बेसरा उर्फ विवेक द्वारा खुखरा थाना अंतर्गत गमहरा के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ छुपाया गया है। सूचना के सत्यापन को लेकर एक टीम गठित की गई।
टीम में शामिल सीआरपीएफ के 154 बटालियन कमांडेंट अच्युतानंद समादेष्टा राजेश कुमार सिंह एएसपी गुलशन तिर्की एवम अन्य पुलिस जवानों ने अहले सुबह खुखरा थाना इलाके के सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बताया जाता है कि डुमरी उप चुनाव को लेकर नक्सलियों ने पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा था, जिससे अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को चुनाव में नुकसान पहुंचाया जा सके। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और भारी संख्या में पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया है।
एसपी ने बताया की नक्सली द्वारा छुपाया गया बड़ा दस फीट लंबा बंकर मिला। जिसमें 152 बंडल कोडेक्स वायर, कई जिंदा कारतूस, बम बनाने वाले नाइट्रोजन जेल, दो टीन गण पाउडर पानी टंकी के साथ एक ब्रांडेड कंपनी का पाइप के स्टॉक बरामद किया गया। जिसके बाद विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कर नष्ट किया गया। इस तरह से पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि आगे भी पुलिस की ओर से सर्च अभियान जारी रहेगा।