Banka: टाउन थाना क्षेत्र के मदौडा गांव में मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सगे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 9 वर्षीय कृष्णा कुमार और 3 वर्षीय अंगद कुमार शामिल है। परिजनों ने बताया कि वे लोग अपने खेत का पटवन कर रहे थे। खेत में बने पंप हाउस में टोटो चार्जिंग में लगा रखा था ।उसी दौरान पंप हाउस में एकाएक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।जिसकी जानकारी उन्हें खेत में तब मिली जब पंप हाउस से उन्होंने आग का गुबार निकलते देखा। पंप हाउस में ही उनके दोनो बेटे जिद करके सो गए थे।दंपति के दौड़ कर पम्प हाउस तक पहुंचते पहुंचते आग की लपटों में झुलस कर दोनों बेटों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पंप हाउस में टोटो चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से टोटो का बैटरी ब्लास्ट हो गया जिससे आग की लपटे पर फैल गया और दोनो मासूम बच्चे को अपने लपटे में ले लिया। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि कोई बचाने भी नही जा सका। घटना के बाद गांव के आसपास के लोगों में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था ।बच्चों के पिता बसंत पंडित ने बताया कि अब उनके जीने का सहारा उनकी एकमात्र 4 वर्षीय बेटी नेहा कुमारी रह गई है।स्थानीय जमुआ पंचायत के मुखिया केडी सिंह ने बताया कि बसंत काफी गरीबी में टोटो चलाकर और खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन गुजारा करते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बांका अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन और टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर झुलसे बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।