अररिया।बिहार में नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिले के रिहायशी इलाके बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को हुई लूट का आकड़ा सवा करोड़ हो गया है। जानकारी अनुसार पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने खुलते ही धावा बोलते हुए नगद और स्वर्णाभूषण समेत सवा करोड़ रुपये की राशि लूट ली। शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बैंक की स्थिति सामान्य होने पर चेस्ट रूम और कैश काउंटर का मिलान करने के बाद यह जानकारी दी है। ।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार सिंह ने बैंक के मैनेजर समेत कर्मचारियों और ग्राहकों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ समेत पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की हरेक बिंदुओं से जांच की जा रही है और जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।एसपी ने सफाईकर्मी के द्वारा बैंक में प्रवेश के बाद बैंक के गेट को बंद नहीं करने को बड़ा चूक करार दिया और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने बैंक के गार्ड के छह कारतूस को भी अपने साथ लेकर गये हैं।
एसपी ने कहा कि एक सफाईकर्मी के प्रवेश करने के बाद बैंक का गेट खुला छोड़ देने के कारण ही बदमाश बैंक में प्रवेश कर पाये और लूटकांड को अंजाम दिया।इधर लूटकांड के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित नेपाल सीमा से सटे इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।नेपाल के मोरंग एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करते हुए भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने वालों की कड़ी सुरक्षा जांच करने की सख्त हिदायत देते हुए नेपाल के सीमा चौकी को अलर्ट किया है।
मौके पर मौजूद बैंक के खाता धारक मो.अफसर अली ने बताया कि करीबन 9:45 बजे बैंक खुलने पर वह लोग बैंक के अंदर प्रवेश किये।वह बैंक में पैसा निकासी के लिए पहुंचा था। इसी बीच पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हॉल में प्रवेश कर बैंक के शटर को सबसे पहले गिरा दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर,कर्मचारी समेत चार से पांच की संख्या में ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और सभी से मोबाइल छीन बाथरूम में बंद कर दिया।