Close Menu
Today Post Live
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Thursday, 29 May 2025 || 01:58
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • News Submit
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Today Post Live
    • होम
    • देश
    • विदेश
    • राजनीति
    • चुनाव
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामतारा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुड़
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सराइकेला-खरसावां
      • साहेबगंज
      • सिमडेगा
      • हज़ारीबाग
    • बिहार
      • अररिया
      • अरवल
      • औरंगाबाद
      • कटिहार
      • किशनगंज
      • खगड़िया
      • गया
      • गोपालगंज
      • जमुई
      • जहांबाद
      • दरभंगा
      • नवादा
      • नालंदा
      • पटना
      • पश्चमी चंपारण
      • पुरनिया
      • पूर्वी चंपारण
      • बक्सर
      • बांका
      • बेगूसराय
      • भभुआ
      • भागलपुर
      • भोजपुर
      • मधुबनी
      • मधेपुरा
      • मुंगेर
      • मुजफ्फरपुर
      • रोहतास
      • लखीसराय
      • वैशाली
      • शिवहर
      • शेखपुरा
      • समस्तीपुर
      • सारण
      • सहरसा
      • सिवान
      • सीतामढ़ी
      • सुपौल
    • व्यापार
    • खेल
      • क्रिकेट
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
      • हॉलीवुड
    • शिक्षा
    Today Post Live
    Home»Headline»Dehradun : देवभूमि में बारिश का कहर, बदरीनाथ हाइवे अवरुद्ध, पर्यटकाें और स्थानीय लोगों की जान मुश्किल में
    Headline

    Dehradun : देवभूमि में बारिश का कहर, बदरीनाथ हाइवे अवरुद्ध, पर्यटकाें और स्थानीय लोगों की जान मुश्किल में

    टुडे पोस्ट लाइवBy टुडे पोस्ट लाइवJuly 12, 2023No Comments6 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Email
    WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

    . कहीं तटबंध और पुल टूट रहे तो कहीं बारिश-भूस्खलन ले रहा लोगों की जिंदगी, अब तक 17 की मौत हुई और 18 लोग हुए घायल

    . बदरीनाथ हाइवे छह स्थानों पर अवरुद्ध, इन जगहों से भूस्खलन के कारण आ रहा मलबा

    . उत्तराखंड सरकार ने राज्य और हिमाचल में फंसे लोगों के सहायता को जारी किए फोन नम्बर्स

    .मौसम विभाग की 15 और 16 जुलाई को एक बार फिर रेड अलर्ट की चेतावनी

    Dehradun :  देवभूमि में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। क्या पर्वतीय इलाके और क्या मैदानी क्षेत्र? हर तरफ बारिश के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। नदी-नाले जहां उफान हैं वहीं भारी-भूस्खलन से आम और खास के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कहीं तटबंध और पुल टूट रहे तो कहीं बारिश-भूस्खलन लोगों की जिंदगी लील रहा है। इसके कारण सामान्य सड़कें और बदरीनाथ धाम हाइवे जगह-जगह अवरुद्ध हैं। हालांकि उत्तराखंड शासन-प्रशासन तो मुस्तैद है, लेकिन दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं।

    राज्य सरकार ने प्रदेश और हिमाचल में फंसे लोगों के सहायता को फोन नम्बर्स भी जारी कर दिए हैं, लेकिन मौसम विभाग की एक बार फिर रेड अलर्ट की चेतावनी से लोग सहमे हुए हैं। आपदा केंद्र के अनुसार अब तक राज्य में 17 लोगों की मौत हुई और 18 लोग घायल हुए हैं। उधर, भूस्खलन के भय से बुधवार को रुद्रप्रयाग के औण गांव के ग्रामीणों ने गांव खाली करना शुरू कर दिया है। राज्यपाल ने बुधवार को सचिवालय स्थित उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का भ्रमण कर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश विभिन्न स्थानों और हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के सहायता के लिए आपदा राहत नम्बर्स और व्हाट्स एप नंबर जारी किये हैं।

    देहरादून जिला आपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार जिले में कुल 44 मार्ग अवरुद्ध हैं। इनमें 04 राज्य मार्ग लोनिवि अस्थाई खण्ड चकराता अन्तर्गत दारागाड़-कथियान-त्यूनी मोटर मार्ग, साहिया, क्वानू मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मिनस मोटर मार्ग, मीनस अटाल मोटर मार्ग शामिल हैं। पुरोड़ी- रावना-डाम्टा मुख्य जिला मार्ग भी अवरुद्ध है। विद्युत व्यवस्था सुचारु है। चकराता और कालसी में कुछ क्षेत्रों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। इसे सुचारु करने की कार्रवाई की जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर 338.17, यमुना का जलस्तर 452.62, टोन्स नदी का जलस्तर 633.60 है। आपदा केंद्र के अनुसार अब तक राज्य में 17 लोगों की मौत हुई और 18 लोग घायल हुए हैं। बहुत से लोगों को बचाया गया है। यह आंकड़ा 10 से आज 12 जुलाई तक का है।

    चमोली जिले में बुधवार की दोपहर बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे लोग बहुत डरे सहमे हुए हैं। जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे पागल नाला, गुलाब कोटी, हेलंग, पीपलकोटी, छिनका, कंचनगंगा सहित छह स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। एहतियातन तीर्थयात्रियों को गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। इसके पहले बदरीनाथ हाइवे पर पाताल गंगा में बनी टनल के ऊपरी हिस्से में आज अपराह्न बाद अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया था। हालांकि पूरा मलबा टनल के ऊपर से नीचे नदी की ओर जा गिरा, जिससे किस प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

    भय के कारण रुद्रप्रयाग के औण गांव के ग्रामीणों ने खाली किया गांव-

    रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के निकटवर्ती औंण गांव के ग्रामीणों ने आपदा की डर से गांव खाली करना शुरू कर दिया है। पांच परिवार अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गये हैं। गांव में बचे हुए परिवार भी पलायन की तैयारी कर रहे हैं। इसका कारण गांव के पीछे की पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डर हैं। इससे गांव को खतरा पैदा हो गया है और ग्रामीण दहशत में अपने दिन काट रहे हैं।

    गुप्तकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड के निकट स्थित किलोमीटर 56 पर गीताराम वासवा नंद आदि के आवासीय भवनों के नीचे से लगातार भूधंसाव हो रहा है, इस कारण यह परिवार भय के कारण रात्रि को ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं। बरसात का यही आलम रहा तो यहां स्थित चार आवासीय भवन कभी भी जमींदोज हो सकते हैं।

    पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां राजधानी कराह रही है वहीं मौसम विभाग ने फिर एक बार 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। यह भारी बारिश उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल तथा ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी होगी। हरिद्वार में 16 जुलाई को कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

    जनपद पौड़ी गढ़वाल के सिद्धबली मंदिर के पास नदी में एक कार गिर गई थी। इसमें एक फंसे एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि सर्च के दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया किया गया है। अभी अन्य की खोजबीन की जा रही है। कोतवाली कोटद्वार ने एसडीआरएफ को नदी के बीच में बने टापू में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना दी थी। तेज बहाव और बढ़े हुए जलस्तर के कारण वह नदी पार करने में असक्षम था। यह व्यक्ति अपने अन्य चार साथियों के साथ कार पर था। उनकी कार नदी में गिर गई थी।

    हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण लक्सर स्थित सोलानी नदी पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर समेत 24 गांव जलमग्न हो गए हैं। गांवों में पानी आ जाने के कारण लोगों का खासा नुकसान हुआ है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। फसलें जलमग्न हो गई हैं। बारिश के पानी के कारण शहर व देहात क्षेत्र की कई सड़कें बंद हैं। रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गया है।

    राज्यपाल ने बुधवार को सचिवालय स्थित उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का भ्रमण कर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों को 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि अंतर्विभागीय सांमजस्य और टीम भावना से कार्य करें। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश विभिन्न स्थानों और हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के सहायता के लिए आपदा राहत नम्बर्स और व्हाट्स एप नंबर जारी किये हैं।इन मोबाइल नंबरों 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज कर सकते हैं। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर ज़िला प्रशासन और एसडीआरएफ हाई अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

    आपदा प्रबंधन, सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों से वर्षा, नदियों के जलस्तर, मार्गों की स्थिति की रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन केंद्र द्वारा सभी जिलों को मौसम पूर्वानुमान और अन्य एडवाइजरी समय-समय पर जारी की जा रही है।
    अपर सचिव आपदा प्रबन्धन सविन बंसल ने मानसून में नदियों का जलस्तर बढ़ने की जानकारी देते हुए बताया कि नदियों के रियल टाइम जल स्तर को मापने के लिए जीआईएस बेस्ड प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए गए हैं।

    WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
    देवभूमि देहरादून न्यूज पर्यटक बदरीनाथ बारिश भूस्खलन
    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email

    Related Posts

    ओडिशा-झारखंड बॉर्डर स्थित सुंदरगढ़ में पत्थर खदान जा रहे विस्फोटक से भरा ट्रक को माओवादियों ने लूटा ,बार्डर पर  जांच अभियान तेज

    May 28, 2025

    बलरामपुर कॉपरेटिव बैंक में 26.47 करोड़ रूपये का घोटाला, 11 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    May 28, 2025

    विदेशी धर्म मानने वालों के दबाव में हेमंत सरकार पेसा (PESA) कानून लागू नहीं कर रही है- रघुवर

    May 28, 2025
    Social
    • Facebook
    • Twitter
    • Instagram
    • YouTube
    • LinkedIn
    • Pinterest
    • Telegram
    • WhatsApp

    Trending News

    विशाखापट्टनम से चार धाम यात्रा पर निकली यात्री बस रामगढ़ में हुई दुर्घटनाग्रस्त, पांच गंभीर

    कार और मालवाहक वाहन की सीधी टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

    कोडरमा में ऑटो और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात गंभीर

    शहीद संतोष कुमार का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    कोडरमा में ढिबरा चुनते के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत

    © 2025 TODAYPOST NEWS NETWORK. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.