Ranchi News:- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जहां एक ओर पूरे देश में सैनिकों के सम्मान में फूल बरसाए जा रहे हैं, उनकी वीरता और शौर्य की गाथाएं सुनाई जा रही हैं, लोग उन्हें गर्व से सलाम कर रहे हैं।

दूसरी ओर झारखंड में हेमंत सरकार के संरक्षण में असामाजिक तत्वों की ओर से वीर शहीद जवान राजकुमार महतो की मूर्ति को तोड़ा जा रहा है, देश के लिए मर मिटने वाले जवानों को अपमानित किया जा रहा है।
मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जब देश अपनी सीमाओं पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों से जूझ रहा है, जब हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, तब झारखंड में कुछ जयचंद किस्म के लोग इस देश की नींव को कमजोर करने पर तुले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर, हमारे देश को बचाने का कर्ज चुकाया है। ऐसे कायरों और गद्दारों को यह समझना होगा कि जो शहीदों के अपमान में शामिल हैं, वे देश के हर नागरिक की आत्मा पर चोट कर रहे हैं, वे भारत पर चोट कर रहे हैं।
इसके बाद एक प्रश्न जो हर झारखंड और देशवासियों के मन में है कि कौन हैं वे लोग, जिनकी आंखों में हमारे शहीदों की वीरता चुभ रही है। कौन हैं वे लोग, जो देश की धरती पर पलकर, उसी की शान के खिलाफ काम कर रहे हैं और पाकिस्तानियों की तरह हरकतें कर रहे हैं।
चूंकि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की भावनाओं से जुड़ा मामला है, इसलिए प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।