WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर।
लंबे इंतजार के बाद देवघर का बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए गुरूवार को खोल दिया गया है। गाइडलाईन के तहत पहले दिन मंदिर मात्र 4 घंटे के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। गाइडलाईन के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम सुबह से ही मंदिर परिसर में जमी रही। जिले के उपायुक्त कमलेश्वर सिंह व एसपी पीयूष पांडेय खुद कमान संभाले रखा। सामाजिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता लागू कराते हुए श्रद्धालुओं के इंट्री प्रशासनिक भवन से होते हुए फुट ओवरब्रिज के माध्यम से गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया। उपायुक्त कमलेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार और कोर्ट के गाइडलाईन के अनुसार ही मंदिर खोला गया है। करीब पांच माह के लंबे इंतजार के बाद मंदिर खोले जाने पर श्रद्धालु काफी खुश नजर आए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now