आरा।जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के निकट आरा मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक बोलेरो और ऑटो की आमने सामने की सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आसपास के गांवों से सैकड़ो की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
जानकारी अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना के धुसिया कला निवासी ललन भगत परिवार के साथ अपने ससुराल भोजपुर के जगदीशपुर इलाके के बभनियांव गांव में आयोजित शादी समारोह के बाद वापस गांव लौट रहे थें। इस बीच सामने से आ रही एक बोलरो ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी।जगदीशपुर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों बोलेरो के चालक की गिरफ्तारी और मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खत्म कराया गया जिसके बाद आरा मोहनिया एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया जा सका है।
घटना में मारे गए लाेागों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी स्व.नगीना भगत के पुत्र हीरालाल भगत, रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव का दामाद ललन भगत, पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (5 वर्ष) शामिल है। जबककि मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी, पुत्री पम्मी कुमारी (11 वर्ष) ,बभनियांव गांव निवासी व ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविंदर राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बीगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी और उसका देवर पंकज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए है।मारे गए सभी एक ही परिवार के है। इनमें ससुर,दामाद और नाती शामिल हैं। मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।