Aurangabad: जिले जम्होर में सोमवार को तालाब में डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत की मौत हो गई। मृतकों में गोपाल यादव का 6 वर्षीय बेटा आयुष और 4 वर्षीय पियूष के साथ ही गोविंद यादव का 5 वर्षीय बेटा तेजस्वी यादव शामिल है। मृतकों में तेजस्वी अपने पिता गोविंद का इकलौता संतान था। वही आयुष और पीयूष सगे भाई थे । जानकारी अनुसार खेल-खेल में तीनों बच्चें तालाब में स्नान करने गये थे। इसी दौरान तीनों की डूबकर मौत हो गई।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तीनों बच्चें मित्र है और तीनों ही एक साथ घुमने निकले थे। घुमने के दौरान ही वे कचहरी तालाब पर चले गये, जो चार दिन पहले बना था। उसी तालाब के पास एक पुराना दलदली वाला है, जो नये तालाब से बिल्कुल ही सटा हुआ है। बच्चें तालाब में नहाने के साथ ही तालाब के मेड़ पर खेल रहे थे। इसी दौरान तीनों का पैर फिसला और तीनों ही तालाब से सटे बगल वाले दलदली वाले तालाब में गिर गए। ज्यादा गहरा होने के कारण तीनों बच्चें डूबने लगे।
सूचना के बाद परिवार और गांव के लोग दौड़े दौड़े तालाब के पास आये और तीनो बच्चों को जम्होर अस्पताल लेकर पहुंचे।स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजन तीनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।