नवादा। अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई जिला खनन पदाधिकारी की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी राहुल कुमार और रवि शंकर कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना पर पहुंची मेसकोर, सीतामढ़ी और हिसुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवा गांव में शनिवार की देर रात की है। जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने इसको लेकर वीर सिंह, प्रवीण कुमार, दिनेश सिंह समेत आठ नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ क्षेत्र के गश्ती पर थे। इसी दौरान खनवा के समीप अवैध खनन कर बालू भरा ट्रैक्टर मिला। बालू के साथ जब्त ट्रैक्टर को थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान 40-50 की संख्या में अवैध बालू कारोबारी छापेमारी टीम पर धावा बोल दिया और जब्त ट्रैक्टर को कारोबारी लेकर फरार हो गए। स्थिति को देखते हुए जब पुलिस ने एक्शन लिया तो तमाम लोगों ने रोड़े बाजी शुरू कर दी। उसमें दो पुलिस बल के जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थाना अध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।