मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व एसआई सोनू कुमार साहू को लगी गोली
छावनी में तब्दील हो चुका है पतरातू
एटीएस को अमन साहू गिरोह के अपराधियों की होने की मिली थी सूचना
Ramgarh: पतरातू में सोमवार की देर शाम अपराधियों और एटीएस की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार साहू और एटीएस के डी एस पी और कांस्टेबल को भी गोली लगी है। सभी को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।
पतरातू थाना क्षेत्र के डॉडीडीह के निकट सरना स्कूल के पास मुठभेड़ होने की बात सामने आ रही है। एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को इस मुठभेड़ में पेट में गोली लगी है। उन्हें अच्छे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि अमन साहू गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एटीएस की टीम रांची से रामगढ़ आई थी। उस टीम को पतरातू पुलिस की ओर से सहयोग किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान अमन साहू गिरोह के शूटर फायरिंग करने लगे इस फायरिंग में एटीएस टीम के डीएसपी नीरज कुमार को गोली लगी। साथ ही पतरातू थाने में पदस्थापित दारोगा सोनू साहू को भी पैर में गोली लगी है।
पतरातू से मिली सूचना के मुताबिक झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के अपराधियों के पतरातू में होने की सूचना एटीएस के टीम को मिली थी। एटीएस रांची के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम पतरातू के तेरपा में अपराधियों से टकरा गई।
बताया जाता है कि एटीएस डीएसपी के नेतृत्व में टीम अमन साहू गिरोह से जुड़े शूटर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। इसकी भनक अपराधियों को लग गई थी। अपराधियों ने एटीएस टीम पर फायरिंग झोंक दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम को अमन साहू गिरोह के कुछ शूटर के पतरातू में होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद एटीएस की टीम पतरातू पहुंची थी। अपराधियों द्वारा चलाए गए गोली एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार के पेट में लगी है।
एटीएस के डीएसपी को गोली लगने की सूचना के बाद राजधानी रांची पुलिस मुख्यालय में खलबली मच गई। अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऊपर से कड़े आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सघन छापामारी आरंभ है।
सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी अस्पताल मे आ चुके है। डॉक्टर डीएसपी के सम्बन्ध में कुछ भी नही बता रहा है।