रांची। अब हिजाब का मामला झारखंड भी पहुंच गया है। डोरंडा कॉलेज के बाहर गेट पर गुरुवार को छात्र छात्राओं ने हिजाब के समर्थन में नारेबाजी की। इसमें दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
जानकारी अनुसार 40 से 50 की संख्या में छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कर्नाटक के मामले को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए कॉलेज गेट के सामने नारेबाजी करने लगे। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि हिजाब लगाना जुर्म नहीं है। कॉलेज हो या अन्य जाह लड़कियों को हिजाब लगाने से कोई रोक नहीं सकता है। इसकी सूचना मिलते ही डोरंडा थाना के प्रभारी रमेश कुमार सशस्त्र बल के साथ कॉलेज पहुंचे और छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कॉलेज कर्मियों ने पुलिस को बताया कि कैंपस में मार्च निकालने की अनुमति नहीं है। इसके बाद विद्यार्थी वहां से चले गए। छात्राओं के हाथ में हिजाब भी थे। कॉलेज प्रोफेसर का कहना है कि यहां माहौल बिगाड़ने के लिए इस प्रकार का प्रोपगेंड़ा अपनाया गया। उन्होंने बताया कि इसमें डोरंडा कॉलेज के कुछ छात्राएं थी। जबकि कुछ बाहरी थे।