Samastipur News: हॉकी का पर्व बिहार का गर्व” स्लोगन के साथ एशियन हॉकी चैंपियंस महिला ट्रॉफी गौरव यात्रा रविवार को समस्तीपुर पहुंची. राजगीर से मुजफ्फरपुर होते हुए विशेष बस से चली इस ट्राफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत जिला प्रशासन ने किया. शहर के पटेल मैदान में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, मोरवा विधायक रणविजय साहू, विधानपार्षद तरूण कुमार, महापौर अनीता राम, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त के.डी प्रज्जवल, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसडीएम दिलीप कुमार, ए.एसपी संजय कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नरेंद्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आकाश सहित जिला के तमाम वरीय अधिकारियों ने ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया.
डीएम ने कहा कि आज का दिन समस्तीपुर के खेल इतिहास के लिए गौरव का पल है। राज्य में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक राजगीर के स्पोर्ट्स अकादमी नालंदा में हो रहा है. इस गौरव यात्रा से राज्य व जिले की महीलाएं व युवा प्रतिभा खेलों के प्रति जागरूक होगी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इसकी मेजबानी करने का गौरव बिहार को मिला है. इस चैंपियनशिप में भारतीय हॉकी टीम के अलावा, छह देश की टीम चीन, जापान, दक्षिण कोरिया थाईलैंड और मलेशिया की टीमें भाग ले रही है.
उन्हाेंने कहा कि यह गर्व एवं हर्ष का विषय है. पहली बार इतने बड़े लेवल पर यहां खेल का आयोजन किया जा रहा है. ट्रॉफी को इतने नजदीक से देखकर जिले वासी व खेलप्रेमी काफी उत्साहित है. थीम वाक्य-हॉकी का पर्व, बिहार का गर्व है. स्वागत समारोह में भारत स्काउट एण्ड गाइड के बैड बाजे की धूप पर ट्रॉफी को पटेल मैदान लाया गया. एंव चक दे इंडिया गाने की धुन पर बेहतरीन प्रदर्शन हुआ. इस दौरान डीएम रोशन, विधानपार्षद, नगर आयुक्त, डीडीसी, एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने हॉकी खेली. कार्यक्रम का संचालन सौरभ चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर आयुक्त ने किया. अवसर पर शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, राहुल कुमार, रजनीश कुमार, उमेश कुमार सहित कई शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई.