नवादा। जिले के अकबरपुर प्रखंड के प्रमुख पद पर दूसरी बार आशा देवी और उप प्रमुख पद पर सिंधु कुमारी निर्वाचित हुई है। बुधवार को रजौली अनुमंडल सभागार में हुए चुनाव में आशा देवी 15-12 और सिंधु कुमार 15- 12 के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में प्रखंड के सभी 27 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। आशा देवी परतोकरहरी पंचायत से एवं भानेल लोदीपुर पंचायत से निर्वाचित पंचायत से सिंधु कुमारी निर्वाचित हुई है।
जानकारी अनुसार निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने पहले सभी पार्षद को पद और शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई । इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक डीटीओ अभेद्र मोहन सिंह की देखरेख में प्रमुख एवं उप प्रमुख की चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें प्रमुख पद के लिए आशा देवी के अलावा बसकंडा पंचायत से निर्वाचित उर्मिला देवी एवं उप प्रमुख पद के लिए सिंधु कुमारी के अलावा लेधा पंचायत से निर्वाचित निर्मला देवी ने नामांकन किया। इसमें प्रमुख पद के लिए आशा देवी को 15 एवं उर्मिला देवी को 12 और उप प्रमुख पद के लिए सिंधु कुमारी को 15 एवं निर्मला देवी को 12 मत मिले । चुनावी परिणाम घोषित होने पर निर्वाचित प्रमुख और उप प्रमुख के समर्थकों में काफी खुशी है। हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक आदित्य सिंह और बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वहां पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक एवं उनके समर्थकों ने प्रमुख और उप प्रमुख का स्वागत करते हुए उन्हें माला भी पहनाई।