Araria: भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर गांव में तीस वर्षों से चले आ रहे दो पक्षों के बीच विवाद में रविवार को तीर और गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 23 वर्षीय माधव माधव कुमार और 50 वर्षीय चंद्रमोहन यादव शामिल है। घायलों में विकास यादव,बजरंगी यादव और अशोक यादव है।
हमला उस समय किया गया जब पांच छह की संख्या में एक पक्ष के लोग जमीन की जुताई के लिए पहुंचे थे। वहां पहले से ही दस से पंद्रह की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग तीर धनुष और अन्य हथियार से लैस थे। पहले से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत जुताई के लिए पहुंचे पहले पक्ष पर अचानक हमला कर दिया।जिस क्रम में अंधाधुन फायरिंग और तीर धनुष से हमला करने की बात कही जा रही है। गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं।
घटना में चंद्रमोहन यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि माधव यादव को पेट में गोली लगी थी और भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर देने के बाद हायर सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं एक को तीर लगी है। घायलों को बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है जबकि मृतक को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेया गया है।
बताया जा रहा है कि 2 एकड़ जमीन विवाद का पूरा मामला है। करीबन 30 वर्षों से जमीन पर विवाद चल रहा था। जब खेत जोतकर धन रोपनी की जा रही थी तभी दोनों पक्ष में जमकर हिंसक झड़प हो गयी। इसके बाद अंधाधुन फायरिंग होने लगी। घटना स्थल पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और मामले की जांच के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।