रोहतास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कुछ दिनो से फरार चल रहा था। जानकारी अनुसार हत्या के आरोपी बुधवार को अपनी पत्नी का नामांकन कराने कोचस प्रखंड कार्यालय पहुंचा था। इसकी भनक मिलते ही रोहतास पुलिस वहां पहुंची और प्रखंड कार्यालय में नामांकन स्थल से बड़हरी थाना क्षेत्र के हत्यारोपी कमलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि भानस थाना क्षेत्र में बीते 14 सितंबर को अपराधियों ने गोविंद पासवान नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में कमलेश पासवान का नाम आया था, उसके बाद वह फरार हो गया था। इस बीच वह अपनी पत्नी का नामांकन कराने कोचक प्रखंड कार्यालय पहुंचा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।