बदमाशों द्वारा महज 4 मिनट में लूटकांड के घटना को अंजाम दिया
Arrah: जिले के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक बुधवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने 16 .50 लाख की लूट कांड को अंजाम दिया।। बदमाशों द्वारा महज 4 मिनट में लूटकांड के घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि कतीरा मोड़ पर एक्सिस बैंक में सुबह 10 बजकर 17 मिनट में पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घुसे और एक मिनट के अंदर सभी बैंक स्टाफ को पेंट्री रूम बंद कर दिए और किसी व्यवसाई का पैसा जमा होने के लिए आया था जो कैश काउंटर पर रखा उसे लूट कर अपराधी आराम से भाग निकले।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया कि 16.50 लाख रुपया अपराधी लूट कर भागे है। एसपी के द्वारा बताया गया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस 2 मिनट के अंदर बैंक पहुंच गई उसके बावजूद अपराधी बैंक के मेन गेट पर ताला मार भाग गए निकले। जिसके वजह से थोड़ा कंफ्यूज़न पुलिस को हुआ कि अपराधी अंदर ही है लेकिन जब ताला तोड़ा गया तो पता चला कि अपराधी पहले ही पैसा लूट कर भाग गए है।
एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा शहर के चारो तरफ़ नाकाबंदी कर दी गई है जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायेगा और पैसा की बरामदगी की जाएगी।एसपी के अनुसार लुटेरे करीब 6 से 7 की संख्या में थे. उन्होंने अपने हाथों में पिस्टल ले रखा था. साथ ही बैंक खुलने के तुरंत बाद उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया. फ़िलहाल पुलिस cctv कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान और उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी है.