बेगूसराय। हथियार तस्करों का सेफ जोन बन चुके बेगूसराय में बिहार पुलिस के एसटीएफ टीम को लगातार सफलता मिल रही है। इस क्रम में एसटीएफ की टीम ने गुरूवार को भी एक हथियार तस्कर को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक कुमार है, जो मुंगेर के इलाके से हथियार लेकर अपराधियों के पास बिक्री करने का काम करता है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दीपक कुमार हथियार लेकर बेगूसराय के रास्ते जा रहा है। सूचना मिलते ही एक्टिव हुई एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-वन की टीम ने इनपुट के आधार पर बेगूसराय बस स्टैंड के समीप एक यात्री बस में छापा मार दिया। जहां से दीपक कुमार को 7.65 एमएम के तीन पिस्टल एवं छह मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। दीपक के पास से एसटीएफ की टीम ने एक मोबाइल भी बरामद किया है।
गिरफ्तार तस्कर से पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटे हुए हैं। हालांकि वह कहां से हथियार लेकर कहां पहुंचाने जा रहा था इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन एसटीएफ को इनपुट मिला था अंतर जिला हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर यात्री बस के माध्यम से हाजीपुर की ओर जा रहा है और इसी इनपुट के आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है।
चर्चा है कि दीपक मुंगेर से हथियार लेकर बराबर बेगूसराय के रास्ते हाजीपुर सहित विभिन्न जगहों पर जाकर अपने गिरोह के सदस्यों को उपलब्ध कराता है। जहां से कि इन हथियारों की बिक्री अपराधियों के पास की जाती है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को बेगूसराय में कई हथियार तस्करों का खुलासा करने में सफलता मिली है। जिसमें पिस्टल से लेकर कार्बाइन तक पकड़े जा चुके हैं।