भोजपुर। जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के बेलवनिया पंचायत अंतर्गत झौवा गांव निवासी और निवर्तमान मुखिया के पति हरे राम सिंह के घर से गुरुवार की देर शाम को भारी मात्रा में हथियार और शराब की खेप बरामद की गई है। इस मामले में निवर्तमान मुखिया के पति के भाई सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की छापेमारी में दो सेमी ऑटोमेटिक राइफल, दो पिस्टल,100 जिंदा कारतूस, रम की खुली बोतलों के अलावा यूपी से लाई गई 40 बोतल शराब बरामद हुई है। छापेमारी के दौरान ही हरेराम सिंह फरार हो गए हैं।
जानकारी अनुसार जिले में पंचायत चुनाव चल रहा है। लवनिया झौंवा पंचायत में 11वें चरण के अंदर मतदान होना है। इस बीच पुलिस को निवर्तमान मुखिया के पति के घर में हथियार और शराब होने और वहां से मतदाताओं तक शराब पहुंचाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब सूचना पर छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए। चुनाव को प्रभावित करने के लिए उनके घर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगी थी। वे काफी संख्या में हथियार और कारतूस भी इकट्ठा कर रखे थे।
थाना अध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि निवर्तमान मुखिया के पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि हरेराम सिंह शाहपुर में होने वाले आखिरी चरण के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में था, लेकिन उसकी योजना विफल कर दी गई। उन्होंने बताया कि बरामद हथियार पर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा है।
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में मतदाताओं को पक्ष में लाने की हर तरकीब आजमाई जा रही है। पटाने के लिए मतदाताओं को शराब की आपूर्ति हो रही है। नहीं मानने वाले मतदाताओं को हथियार दिखाकर धमकाने का खेल भी चल रहा है।