बक्सर। जिले के नवानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बंधन बैंक में बुधवार शाम हथियार बंद अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर चार लाख रुपये समेत कई कीमती समान लूट कर फरार हो गए। बैंक के शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया की शाम के समय सभी बैंक कर्मी अपने अपने कामों में मसगुल थे कि इसी बीच चार की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधी बैक में प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने सभी को एक कमरे में सभी को बंधक बनाकर रुपए उठा ले गए। इसके अलावा दो टैबलेट और दो मोबाइल भी लूट लिए । पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना के दौरान बैंक में ग्राहक मौजूद थे पर हथियार के समक्ष सभी बेबस थे । लूट की इस घटना की सूचना बैंक कर्मियों द्वारा नावानगर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त शाखा में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही थाना के सीमावर्ती क्षेत्र को सील कर वाहन तालासी अभियान चला रही है।लूट की इस घटना को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की लूट के इस मामले का जल्द ही उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शाखा प्रबंधक से पूछताछ के बाद सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पता चला कि सीसीटीवी कैमरा पहले से ही खराब है। पुलिस का मानना है कि अपराधियों को यह बात अच्छी तरह पता थी कि कैमरा खराब होने के कारण उनकी तस्वीरें कैद नहीं हो पाएंगी और आराम से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस अन्य बाहर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। एक दुकान में लगे कैमरे के फुटेज में अपराधियों को भागते हुए देखा जा रहा है। जिसके बाद ही चारों तरफ की नाकाबंदी कर पुलिस छापेमारी में लग गई है।