गढ़वा।
हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की देर रात धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी में सड़क निर्माण कार्य में लगी वी आर एस कंपनी के कैंप कार्यालय में धावा बोल कर दो हाईवा,एक ग्रेडर और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया।वही दो जेसीबी मशीन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे सभी चेतावनी देते हुए वहां से चलते बने। घटना की सूचना पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच किए जाने की बात कही है। घटना से कंपनी के कर्मचारियों में दहशत है।
मालूम हो कि एक माह पूर्व निर्माण कंपनी के साइड इंजीनियर को रंगदारी के लिए नक्सलियों ने अगवा किया था। हलांकि चार घंटे बाद इंजीनियर को मुक्त कर दिया गया था।
जानकारी अनुसार रात को अचानक करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी निर्माण कंपनी के कैंप कार्यालय पर आ धमके। उस समय सभी कर्मचारी सो रहे थे। अपराधी एक ड्राइवर को पकड़ कर घसीटते हुए कंपनी के कार्यालय आए और वहां के कर्मचारियों को बाहर निकलवाया। इसके बाद कार्यालय में रखे डीजल को वाहन पर छिड़क कर आग लगा दी। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के उपरांत घटना में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now