चतरा।
सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र सहित सीमावर्ती जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कुख्यात आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू को पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। आदेश गंझू पिपरवार, खलारी, टंडवा और बुड़़मू सहित अन्य इलाको में हत्या, रंगदारी, मारपीट सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पिपरवार थाना में आदेश गंझू के खिलाफ करीब कुल 9 और मैक्लुस्कीगंज थाना में एक मामला दर्ज है। पिपरवार के पुरनाडीह में कोयला कारोबारी साबिर अंसारी की हत्या में आदेश मुख्य आरोपी है। इसके अलावे पिपरवार के बिजैन गांव में सीसीएल कर्मचारी राजेंद्र राम, पुरनाडीह में सीसीएल कर्मचारी बिनोद उरांव और मैक्लुस्कीगंज में मदन साहु की हत्या में आदेश गंझू मुख्य अभियुक्त है।
एसपी को मिली थी आदेश गंझू के आने की गुप्त सूचना
पिपरवार थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा ऋषव झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली एरिया कमांडर आदेश गंझू पिपरवार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है। जिसके बाद चतरा एसपी के निर्देश पर पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पिपरवार पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ के दौरान उन्होने कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इसके साथ ही पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पिपरवार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आदेश की गिरफ्तारी पिपरवार पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि विकास में बाधा पहुंचाने वाले उग्रवादियों और अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्सा नही जाएगा। छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी के अलावे प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार, कुंदन भगत, रोहित यादव, हवलदार मनोज कुमार सिंह, ललित शर्मा, ओमप्रकाश यादव, पवन कुमार, धनजंय प्रसाद, सुधीर कुमार, किशोरी रजवार सहित पुलिस जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।पिपरवार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनो से प्रयास कर रही थी।
एक दर्जन कांडो में नामजद है आदेश गंझू
टीएसपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू मूलरूप से पिपरवार के बेंती पंचायत के पाहन टोंगरी का निवासी है। उसके खिलाफ पिपरवार थाना में करीब 9 और मैक्लुस्कीगंज थाना में एक मामला दर्ज है। वहीं कई अन्य थानो में भी उसके खिलाफ कांड दर्ज है। पिपरवार थाना प्रभारी ने बताया कि आदेश गंझू पर 19 अप्रैल 2015 को बिजैन गांव में सीसीएल कर्मचारी राजेंद्र राम की हत्या,19 अक्टुबर 2017 को पुरनाडीह में सीसीएल कर्मचारी बिनोद उरांव की हत्या, 04 जनवरी 2018 और 28 जनवरी 2018 को बेंती निवासी उर्मिला देवी के साथ मारपीट करने, 06 अक्टुबर 2019 को पुरनाडीह में कोयला कारोबारी साबिर अंसारी की हत्या, 30 सितंबर 2020 को अशोका कोयला खदान में सीसीएल अधिकारी मनोज कुमार के साथ मारपीट करने,14 दिसंबर 2020 को पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर क्षेत्र में दहशत फैलाने और पिपरवार में अवैधी वसूली को लेकर टेरर फंडिग का भी मामला दर्ज है। इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज में 19 अगस्त 2020 को मदन साहु की हत्या में मुख्य आरोपी है। पिपरवार थाना में कांड संख्या 25/15, 34/17, 01/18, 09/18, 40/19, 36/19, 38/20, 47/19 और 28/20 के तहत मामला दर्ज है।