चतरा। हंटरगंज थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित जवादोहर गांव के समीप से प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकेंड सुप्रीमों आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
नक्सली कमांडर के पास से .315 बोर का थरनट हथियार, .315 बोर का चार कारतूस व मोबाईल जप्त किया गया है। गिरफ्तार नक्सली चतरा जिले के हंटरगंज और बिहार के गया जिला अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार व लेवी वसूली को लेकर था सक्रिय।
जानकारी अनुसार बिहार के गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसचुआ गांव निवासी वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र उर्फ बिहारी जी इलाके में संगठन का विस्तार करने में जुटा था। सूचना मिली थी कि वीरेंद्र भोक्ता हंटरगंज और रोशनगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में संगठन के विस्तार करने और लेवी वसूली के लिए घूम रहा है। इसी सूचना पर पुलिस की टीम जावादोहर के नाला एवं जंगल के पास से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया। एरिया कमांडर वीरेंद्र गुप्ता पर बिहार झारखंड के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
अनुमंडल पुलिस कार्यालय मे मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अविनाश कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में हंटरगंज थाना कांड सं-193/22 दिनांक- 24.10.22 धारा- 25(1-8जेए/25 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।
हथियार के साथ दो अपराधी धराए, एक फरार, एक देशी कट्टा समेत एक गोली और चोरी की बाइक बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गणेश भारती और रवींद्र भारती शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है। जबकि एक अपराधी भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
चतरा के सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि एसपी की ओर से दीपावली पूजा के मद्देनजर लगातार थाना क्षेत्र में जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग करने निर्देश दिया गया था। निर्देश के बाद हंटरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खुटी केवाल गांव के पास से दो व्यक्ति को हथियार और चोरी के बाइक के साथ पकड़ा । जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान सनोज कुमार चौधरी, सुनील कुमार दुबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।