Araria: जिले के घुरना थाना में हाजत के सामने शराब के साथ पकड़ाए आरोपियों से पैसे लेने के वीडियो वायरल मामले में एसपी अमित रंजन ने कड़ा एक्शन लिया है।एसपी ने घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।वहीं घुरना थाना में पदस्थापित होमगार्ड के जवान राजकुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने यह कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा से मामले में जांच कराई गई थी और एसडीपीओ की ओर से किए गए जांच में मामले की सच पाया गया।जिसके रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की।थानाध्यक्ष और होमगार्ड के जवान के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि एसपी अमित रंजन ने की।
उल्लेखनीय हो कि 11 मई को घुरना थाना के हाजत रूम के सामने पांच हजार रूपये घुस लेते एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।जिसमे सादे लिबास में मौजूद होमगार्ड के जवान शराब के साथ पकड़ाए तस्कर से पांच हजार रूपये घुस के रहे थे और बकायदा तस्कर वायरल वीडियो में कर्ज लेकर पैसे का इंतजाम कर देने की बात कह रहे थे।जबकि सादे लिबास में मौजूद होमगार्ड का जवान पांच हजार और की मांग कर रहा था।इस वायरल वीडियो के बाद एसपी ने फारबिसगंज एसडीपीओ से वायरल वीडियो की जांच कराई।
जांच के क्रम में स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो घुरना थाना का ही है और सादे लिबास में घुस के रूप में पैसे लेने वाला व्यक्ति घुरना थाना में प्रतिनियुक्त होमगार्ड का जवान राजकुमार यादव है।एसडीपीओ के रिपोर्ट के बाद एसपी के आदेश पर घुरना थाना में मामले को लेकर घुरना थाना में प्राथमिकी कांड संख्या -22/24 दिनांक 14.5.2024 भादवि की धारा 120(बी),7,7(ए),8,12 भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया।भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए होमगार्ड के जवान राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं मामले में घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार को एसपी ने अपने अधीनस्थ पर नियंत्रण का अभाव पाए जाने को लेकर निलंबित कर दिया।