Araria: जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के फटकी के पास चार पहिया और दो मोटरसाइकिल पर सवार हथियारो लैस बदमाशों ने सीएसपी संचालक मो.रब्बानी से 23 लाख 42 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। बदमाशों ने लूटकांड का विरोध करने पर सीएसपी संचालक मो.रब्बानी और उसके साले रेजा के साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
मो.रब्बानी जोकीहाट के धोबनिया चौक पर सीएसपी चलाता है और अररिया एसबीआई मुख्य शाखा और एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा से पैसे लेकर पाने चार पहिया वाहन कार से घर की ओर जा रहा था।बलवा जाने वाली सड़क में फेटकी चौक के समीप बदमाशों ने पहले सड़क के बीच चार पहिया वाहन लगाकर रोका और फिर पीछे से दो बाइक पर चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट किया।विरोध करने पर सीएसपी संचालक के साथ कार चला रहे उनके साले के साथ बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
घटना के संदर्भ में पीड़ित सीएसपी संचालक मो.रब्बानी ने बताया कि अररिया एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा से 12 लाख 80 हजार 400 और एसबीआई मुख्य शाखा से 10 लाख 62 हजार रुपैये की निकासी कर अपने कार से घर लौट रहे थे। इस बीच फेटकी चौक से बलवा जाने वाले सड़क में पहले से घात लगाए बदमाशों ने बीच सड़क पर चार पहिया वाहन खड़ा कर दिया था।जिसको देखकर लगा कि शायद वाहन चालक गाड़ी को घूमना चाह रहे हैं।
इसी कड़ी में गाड़ी के रुकने पर पीछे से पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाश मौके पर पहुंचकर हथियार का भय दिखाते हुए जबरन कार का चालक का शीशा नीचे करवाया और चाभी छीन ली। चारों बदमाश लूटपाट करने लगे जिसका सीएसपी संचालक मो. रब्बानी और उसके साले मो.रेजा ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। बदमाशों ने रुपये का थैला लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ जोकीहाट थाना पुलिस और अररिया सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सबसे पहले अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया।
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने पीड़ित सीएसपी संचालक से घटना को लेकर पूरी जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस एलाट होते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चला रही है एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सदर अस्पताल में भर्ती सीएसपी संचालक से भी मामले को लेकर जानकारी ली और जल्द ही लूटकांड के खुलासे करने का दावा किया।