अररिया। उग्र भीड़ ने रंगे हाथ मवेशी चुराते पकड़े गए चोर की मॉब लिचिंग में जान ले ली। घटना गुरूवार की देर रात फरविसगंज के सिमराहा ओपी के पोठिया गांव की है। माॅबलिचिंग में मारे गए अधेड़ की पहचान लखन राम 50 वर्ष सिमराहा ओपी के देवपुरा गांव का निवासी के रुप में की गई है। मालूम हो कि इन दिनो पशुपालक मवेशी चोरी की घटनाओं से काफी परेशान है। इस क्रम में मांस फैक्ट्री के समीप सिकंदर यादव के घर में मवेशी चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ाया तो ग्रामीणों की भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लखन राम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह अररिया सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी सिमराहा ओपी अध्यक्ष समेत अन्य से ली और मामले की तफ्तीश में जुट गई। मृतक लखन राम मवेशी चोरी की घटना का शातिर अपराधी बताया जाता है और तीन बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।आरएस ओपी थाना पुलिस के द्वारा दो बार और सिमराहा ओपी थाना पुलिस द्वारा एक बार जेल भेजा जा चुका है।
घटना के संदर्भ में फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि सिमराहा ओपी थानां क्षेत्र के पोठिया गांव में रात करीबन एक बजे सुनील यादव का मवेशी चोरी करके लखन राम ले जा रहा था। बगल के गांव में ही सुनील यादव का पुत्र एक शादी समारोह में गया हुआ हुआ था,जिन्होंने लौटते वक्त उन्हें मवेशी चोरी करते ले जाते देख लिया।जिसके बाद वह शोरगुल मचाने लगा और गांव वाले जमा हो गये।चोर लखन राम मवेशी को छोड़ कर भागने लगा और बगल के बांस बिट्टी में जमा पानी और कीचड़ में फंस गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी।
सूचना के बाद सिमराहा ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था मे लखन राम को कब्जे में लेते हुए पुलिस गाड़ी में लोड कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। एसडीपीओ ने बताया कि लखन राम एक शातिर अपराधी था और तीन बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है।सिमराहा ओपी पुलिस की ओर से थाना कांड संख्या-280/19 दिनांक-24.03.2019 और आरस ओपी थाना पुलिस की ओर से दर्ज थाना कांड संख्या-30/18 दिनांक-21.01.18 और थाना कांड संख्या-845/17 दिनांक-12.02.17 में जेल जा चुका है।एसडीपीओ ने मामले में शव का पोस्टमार्टम सदर असोटाल में कराने की बात कही और मामले की जांच करने की बात कही।