Araria: ई बिहार है भईया! यहाँ सबकुछ गजबे है ,आपने बिहार में रेलवे ट्रैक व पुल की चोरी सुनी ही होगी अब ऐसा ही एक मामला अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की भंगही पंचायत के हनुमान नगर वार्ड एक से सामने आयी है। बताया जा रहा है की पांच लाख 26 हजार रुपये की लागत से पंचम वित्त आयोग योजना से बनी पीसीसी ढलाई सड़क की चोरी हो जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है की सरकार के फाइल में पंचम वित्त आयोग योजना से ये कागजों पर सड़क बन चुकी है।
इस मामले में बताया जा रहा है की सड़क के लिए सरकार द्वारा आवंटित 5 लाख 26 हजार रुपयै की राशि में से 4 लाख 57 हजार 500 रुपये की निकासी हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से पंचम वित्त आयोग योजना के तहत बनी पीसीसी सड़क को गायब कर दिया है। गायब सड़क का सुराग अब सिर्फ पंचम वित्त आयोग योजना की वेबसाइट और जिस जगह से सड़क चोरी हुई है, वहां की स्थल जांच पर ही मिल पा रहा है। अब इस गांव के लोग और पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल गायब पीसीसी सड़क को खोजने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में जुटे हुए हैं।
अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के हनुमान नगर में विकास को गति देने और गांव तक पहुंचाने के लिए पंचम वित्त आयोग योजना से पिच रोड से महेंद्र यादव के घर तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण होना था। साल 2019- 2020 में सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग योजना से सड़क का आवंटन कर दिया गया, लेकिन गांव वालों को इन बातों की भनक तक नहीं लगी और गांव वाले सोचते रहे कि अब सड़क बनेगी, लेकिन जब वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल और स्थानीय ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि साल 2019- 2020 में सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग योजना से सड़क का आवंटन कर दिया गया है।
कागजों पर सड़क बनाकर तैयार भी हो गई है। साथ ही राशि का भी उठाव कर लिया गया है तो पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण भौचक रह गये। सड़क नहीं बनने पर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा है वही, अब इस गांव के लोग अब सड़क को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं। वहीं वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल ने इसे बड़ी लापरवाही व सरकारी राशि का गबन बताकर डीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले के संदर्भ में पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि भंगही पंचायत में एक सड़क में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. जो की 2019-2020 का मामला है. इसमें तत्कालीन पंचायत सचिव उसमें अभिकर्ता थे. 5 लाख 26 हजार रुपये का स्कीम था. इसमें रुपये की निकासी कर ली गयी है और कार्य पूरा नहीं हुआ है. आधा अधूरा कार्य कर फाइनल कर दिया गया था. प्रथम दृष्टया मामले में जो साक्ष्य सामने आया है. अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है और जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जायेगी।