न्यूयार्क।

एंतोनियो गुतारेस को एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र का महासचिव नियुक्त किया गया है। उनका दूसरा कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा। इसके लिए बकायदा संयुक्त राष्ट्र सभा के हाॅल में गुतारेस को शपथ दिलाई गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष बोल्का बोजकिर ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि गुतारेस का दूसरा कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2026 तक होगा।
इससे पहले 8 जून को 15 सदस्यीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से गुतारेस के नाम की सिफारिश वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई थी। भारत ने गुतारेस को दोबारा महासचिव चुने जाने पर स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि व राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने ट्वीट कर गुतारेस को दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने का स्वागत किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने गुतारेस से मुलाकात कर उनके दूसरे कार्यकाल का समर्थन व्यक्त किया था। मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत महासचिव की नियुक्ति महासभा द्वारा सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर की जाती है। प्रत्येक महासचिव के पास दूसरे कार्यकाल का विकल्प होता है, यदि वे सदस्य राष्ट्रो से पर्याप्त समर्थन जुटा ले।