मोतिहारी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने शनिवार को दो नेपाली नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन रक्सौल स्थित राम जी चौक के पास की गई। इसके बाद टीम ने दोनों लड़कियों को नेपाल पुलिस और एनजीओ माईतो , नेपाल के संरक्षण में सौंप दिया है। दोनों लड़कियां मानव तस्कर के झांसे में आकर 3 दिन पहले काठमांडू से घरवालों को बिना सूचना दिए सोना और पैसे लेकर निकल गई थी। बताया जाता है कि दोनों रात्रि में रक्सौल से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली थी ।
एएचटीयू के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दोनों नाबालिग को मानव तस्कर झांसा देकर दिल्ली बुला रहे हैं। उसके बाद छानबीन कर दोनों लड़कियों को ढूंढ कर निकाला गया।लड़की के परिजन ने बताया किसी के कहने पर दोनों नाबालिग तीन दिन पहले काठमांडू से बिना कोई सूचना दिये घर का सोना और पैसा ले कर निकल गयीं थी।कई जगह इन्हे ढूंढा गया लेकिन नहीं मिले नेपाल में एफ.आई.आर.दर्ज करवायी। फिर घर वालों को सोशल मीडिया में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का नंबर मिला तो उन्हें सारी जानकारी दी गई और इन्हे ढूंढ निकाला गया है।
मुक्त करायी गई लड़कियो के फ़ोन चेक की गई जिसमे उन्हें रूपये पैसे और जेवर लेकर दिल्ली आने का मैसेज किया गया है। इन्वेस्टीगेशन टीम अब उस व्यक्ति की जानकारी लेने में जुट गयीं है।दोनों नाबालिगों को माइती नेपाल (एनजीओ) व नेपाल प्रहरी बीरगंज को सौंप दिया गया है।माइती नेपाल की हेड गोमा पोडेल ने ए.एच.टी.यू टीम रक्सौल (मानव तस्करी रोधी ईकाई) की प्रशंसा की है।