Begusarai: बेगूसराय पुलिस ने गत 24 जून को काबर वन क्षेत्र में हुए आलोक कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बटोहिया के इनकाउंटर का इनपुट देने के शक में आलोक की हत्या की गई थी। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 24 जून को मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ वन क्षेत्र से सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रामदिरी टोला आकाशपुर निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार का शव बरामद किया गया था। आलोक 23 जून के दिन में अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने अनुसंधान करते हुए इस घटना में शामिल मंझौल पंचायत-एक निवासी सत्यम आनंद, मंझौल पंचायत-तीन के पुवारी टोला निवासी रजनीश कुमार एवं रमण कुमार को दो देशी पिस्तौल, चार गोली एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए टॉप टेन अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया के गैंग का सक्रिय सदस्य था, गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकर किया है। पूछताछ में इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संबंध में बताया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रामदिरी आकाशपुर में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधकर्मी विवेक कुमार उर्फ बटोही मारा गया था। जिसमें इन लोगों को शक था कि आलोक कुमार के कारण यह एनकाउंटर हुआ। इसके बाद कुख्यात अपराधी बटोही के साला सत्यम आनंद ने अपने अन्य दोस्तों के साथ गोली मारकर आलोक की हत्या कर दिया तथा शव को काबर जंगल में फेंक दिया गया।